1 सितंबर से होने वाले नीट और जेईई एग्जाम रद्द कराने की मांग जोर पकड़ रही है. एक तरफ कई छात्र सोशल मीडिया पर नीट और जेईई एग्जाम को रद्द कराने के लिए ऑनलाइन पिटिशन अभियान शुरू शुरू कर दिया है तो दूसरी तरफ कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी केन्द्र सरकार से इसे रद्द करने की अपील की है. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण कई लोग इसे रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल का बयान आया है.